HEADLINES


More

गांव खेड़ी कलां फरीदाबाद की सीताराम पट्टी धर्मशाला में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया

Posted by : pramod goyal on : Monday, 6 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 6 जनवरी ! परम सेवा फाउंडेशन और ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गांव खेड़ी कलां फरीदाबाद की सीताराम पट्टी धर्मशाला में निशुल्क चिकित्सा  शिविर लगाया गया ! जिसमें श्री कमल सिंह अध्यक्ष समाज कल्याण समिति सीताराम पट्टी खेड़ी कलां और श्री सत्यपाल नरवत महासचिव किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद का विशेष सहयोग रहा ! परम सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारी श्री प्रेम नारायण मिश्रा जी ने बताया कि उनकी संस्था इस तरह के नि:शुल्क चिकित्सा 

शिविर जगह-जगह लगाती रहती है ! आज खेड़ी कलां गांव में अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर व राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट के डॉक्टर आए थे और गायोनोलॉजिस्ट लेडी डॉक्टर भी आई थी ! शिविर में गले का कैंसर, ब्रेस्ट का कैंसर, ब्लड प्रेशर, शुगर, बी.एम.डी. टेस्ट, आंखों का टेस्ट, ई. सी. जी. इत्यादि के मरीजों की जांच की गई तथा पूरा बॉडी चैकअप के लिए ब्लड सैंपल भी लिए गए ! फिजिशियन डॉक्टर द्वारा भी मरीज की जांच की गई ! गांव के लोगों ने नए निशुल्क चिकित्सा शिविर का पूरा लाभ उठाया ! ग्रामवासी रणवीर सिंह, हुकमचंद अध्यक्ष परमहंस पब्लिक स्कूल, रणजीत सिंह, नंदूराम, किशन, प्रभु शर्मा, गिर्राज, जितेंद्र बाल्मीकि आदि सभी ने परम सेवा फाउंडेशन के सदस्यों के कार्य की सराहना की और कहां की इस तरह के शिविर गांव- गांव जाकर लगाते रहने चाहिए ताकि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी अपनी बीमारी भी जांच कर सके ! फाउंडेशन के सदस्यों ने सहयोग के लिए ग्राम वासियों का धन्यवाद किया।

No comments :

Leave a Reply