//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस के द्वारा शहर में अपराध पर नियंत्रण के लिए अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ की जा रही है इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 04 जनवरी को आरोपी दीपक को अपराध शाखा टीम ने देसी कट्टे सहित भूपानी मोड से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपी से थाना पल्ला के मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले का खुलासा हुआ था जिस पर आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया, पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल को चांदी वाला बाग एरिया से बरामद किया गया है। आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड से पाया कि आरोपी के विरुद्ध अवैध हथियार व चोरी के 3 मामले पूर्व में भी दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :