HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस टीम द्वारा नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर किया जागरुक

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 23 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा प्याला गांव स्थित गेटवे डिस्ट्रिक्ट पार्क लिमिटेड कंपनी में नशा मुक्ति और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक ड्राइवरों ने भाग लिया। ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा के महत्व और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। 


पुलिस टीम के द्वारा जागरुक करते हुए बतलाया कि नशा कर वाहन चलाने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है और ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर गंभीर होती हैं, जिनमें जान-माल की हानि होती है।

ड्राइवरों को यातायात नियमों का पालन करने, नशा न करने, और अवैध नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने का संकल्प दिलवाया गया। साथ ही, अच्छा व्यवहार करने वाले ड्राइवरों को रिफ्लेक्टिव जैकेट और फर्स्ट एड बॉक्स वितरित कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में फर्स्ट एड के उपयोग और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता के महत्व पर भी चर्चा की गई।

जागरुकता कार्यक्रम के दौरान महिला निरीक्षक सुनीता, प्रभारी चौकी सीकरी प्रभारी देवेंद्र, सामुदायिक पुलिसिंग ASI सुरेन्द्र सिंह, समन्वयक सामुदायिक पुलिसिंग, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह, आईसीडी डिपो के संयुक्त महाप्रबंधक शांतनु राठी और मनोज मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

पुलिस का यह प्रयास न केवल सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में है, बल्कि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने की पहल शुरु की है।

No comments :

Leave a Reply