HEADLINES


More

हरियाणा में आयुष्मान कार्ड बनवाना अब हुआ आसान

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 18 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में लोग अब प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड आसानी से बनवा सकेंगे। अब नया राशन कार्ड बनाने और पहली बार राशन लेने के साथ ही योग्य परिवारों का नाम आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा। जिससे योग्य परिवारों का  कार्ड आसानी से बन जाएगा। इस कार्ड की सहायता से लोग सरकारी या निजी अस्पताल में फ्री में इलाज करा सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को योग्य परिवारों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अलग से आवेदन करने या सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। कार्ड बन जाने के बाद कोई भी व्यक्ति सरकारी या निजी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का फ्री में इलाज करा सकता है। इलाज का सारा खर्च सरकार की तरफ से उठाया जाएगा। जिन लोगों का अब तक गोल्डन कार्ड नहीं बना है, उनका राशन कार्ड अब सीधे आयुष्मान भारत योजना से लिंक हो जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना के तहत जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, परिवार में कोई दिव्यांग है, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, आदिवासी, गांव में रहने वाले या जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं। ये सभी लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनवाकर मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।  



No comments :

Leave a Reply