//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद ( ) 1 जनवरी ! रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा (रजि. नं. 00196) का त्रिवार्षिक राज्यस्तरीय सम्मेलन रोहतक कर्मचारी भवन में संपन्न हुआ ! जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों को तीन साल के लिए निर्वाचित किया गया ! प्रधान मास्टर वजीर सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान बलवान सिंह नांदल, महासचिव रतन कुमार जिंदल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल जाखड़, उप महासचिव कृष्ण शर्मा आदि 35 पदाधिकारियों को चुना गया ! जिसमें उपप्रधान 8, सचिव 5, संगठन स
चिव 4, प्रचार सचिव 2, ऑडिटर 4, सदस्य 4 एवं सलाहकार 3 साथी बनाए गए हैं! इनमें दो साथी यू. एम. खान और श्रीमती आशा शर्मा को फरीदाबाद से उपप्रधान पद के लिए चुने गए हैं
सम्मेलन के मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी को लेकर आंदोलन की हुंकार भरी है! उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक जिला से आए हजारों डेलीगेट के सम्मेलन में सरकार को चेतावनी देते हुए कहां की यदि जल्द ही सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो आने वाले समय में रिटायर्ड कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे!
फरीदाबाद रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रेस सचिव सत्यपाल नरवत व सचिव लज्जाराम तथा जिला प्रधान नवल सिंह ने नवनियुक्त राज्य कार्यकारणी को जिला फरीदाबाद की तरफ से बधाई दी हैं और कहां की रिटायर्ड कर्मचारियों की कोमट की गई राशि को न्यायालय द्वारा 10 वर्षों के बाद काटने पर रोक लगाने की नीति सभी कर्मचारियों पर लागू की जाए, कैशलेस की सुविधा पूर्ण रूप से लागू की जाए, पेंशनर्स को 65 वर्ष की आयु पर 10% और 75 वर्ष की आयु पर आयु होने पर 20% की बढ़ोतरी की जाए, मेडिकल भत्ता ₹3000 मासिक फैमिली पेंशनर्स को LTC की सुविधा, कोरोना काल का 18 महीने का एरियर दिया जाए तथा वरिष्ठ नागरिकों को ए. सी. वोल्वो समेत सभी बसों, रेलवे व हवाई यात्रा में किराए में रियायत सुविधा लागू की जाए।
नई कार्यकारिणी को नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं व आप सभी साथी अपने मिशन में कामयाब हो हम भगवान से यही प्रार्थना करते हैं
ReplyDeleteवीरेंद्र शर्मा,
राज्य प्रधान
हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज ।