HEADLINES


More

शेयर मार्किट में पैसे निवेश कराकर मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 22 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- आजकल तकनीकी युग में लोगों के साथ साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे है। ठग नए नए तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जागरुक होना ही लोगो का साइबर ठगी से बचा सकता है। साइबर ठगी को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर ठगी में शामिल आरोपियों की धर-पकड के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करेत हुए थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने शेयर मार्किट में पैसे निवेश कर मोटा मुनाफे का लालच देकर


ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर अपराध NIT में सुरजकुण्ड में रहने वाली एक महिला एक साइबर ठगी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 12 जुलाई 2024 को एक अनजान नम्बर के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में जोडा, जिसका नाम ‘YmQEOMp’ था जिसमें  223 लोग जुडे हुए थे। व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के द्वारा शिकायतकर्ता को दूसरे ग्रुप 'Stock Market Profit Strategies-A15' जिसमें 124 लोग थे। ग्रुपों में अलग-अलग शेयर में निवेश कर मुनाफा कमाना दिखाई दे रहा था। जिसमें शिकायत करता ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से करीब 98,27,000/- रुपये लगाए। मुनाफे को देखते हुए जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे निकालने के लिए 5% अलग से चार्ज लगाया। 5% चार्ज की राशि 35 लाख रुपए थी। जिसको शिकायकर्ता ने नही दिया। जिसके साथ फ्रॉड की वारदात हो चुकी थी। जिसके संबंध में थाना साइबर अपराध में मामला दर्ज किया गया।

साइबर थाना टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सिरसा के नौरिया गेट के रहने वाले  राजन को गिरफ्तार किया गया  है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसके खाते में ठगी के 565000/-रु आए थे जिसको उसने चेक के माध्यम से निकाल कर अन्य आरोपी को दे दिए और उसी आरोपी ने ही उसके खाते में ठगी के पैसे डलवाए थे। जिसके लिए आरोपी राजन को 5000/- दिए गए थे। जिसको 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

No comments :

Leave a Reply