फरीदाबाद में हैरान करने वाली वारदात सामने आया है। यहां एक युवक एक नाबालिग लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था। जब युवती ने इनकार किया तो आरोपी ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना फरीदाबाद में डबुआ कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि यहां शनिवार को पवन नाम के युवक ने 17 साल की लड़की का गला रेत दिया और फिर मौके से फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि पवन ने अप्रैल 2024 में लड़की को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया था। उस दौरान पुलिस ने लड़की को उसके परिवार के हवाले कर दिया था और पवन को अरेस्ट भी कर लिया था। इसके बाद पवन सितंबर 2024 में जमानत पर बाहर आया था और लड़की पर लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था।
No comments :