//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 23 जनवरी ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की जिला कमेटी की बैठक स्थानीय नाहर सिंह पार्क में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने की। जबकि संचालन जिला सचिव दिनेश पाली ने किया। इस मौके पर यूनियन के राज्य प्रधान देवी राम और सीटू के जिला सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह डंगवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। आज की बैठक में यूनियन का जिला सम्मेलन आगामी
30 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बल्लभगढ़ में करने का प्रस्ताव पास किया गया। दूसरे प्रस्ताव में सीटू की राष्ट्रीय जरनल काउंसिल की 23 मई से 27 मई तक फरीदाबाद में होने वाली बैठक को सफल बनाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मत से पास किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन लंबे समय से 26000 रुपए वेतन की मांग को लेकर के संघर्ष करती रही है।विधानसभा चुनाव से पहले भी 11 अगस्त को काफी बड़ा प्रदर्शन करके करनाल में संयुक्त रूप से रैली की गई। यूनियन ने इस मांग के लिए 51 दिन तक हड़ताल भी की। इसके बाद 24 नवंबर 2024 को जींद में हरियाणा सरकार ने डीएससी समाज का महासम्मेलन आयोजित किया। इस आयोजन में हरियाणा सरकार की तरफ मुख्यमंत्री द्वारा सफाई कर्मचारियों को 26हजार रुपये वेतन देने का संकल्प लिया । मुख्यमंत्री द्वारा सफाई कर्मियों के 26हजार रूपए वेतन देने के इस संकल्प ने यह साबित कर दिया । कि सफाई कर्मियों की मांग वाजिब और तर्कसंगत थी। इसके लिए हरियाणा के सभी कर्मचारियों ने संघर्षों में हिस्सेदारी निभाई। भाजपा के विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र के पेज नंबर 51में साफ लिखा है। कि अगले 5 सालों में सफाई कर्मचारी का वेतन 16000 से बढ़ाकर 26 हजार या 27 हजार कर दिया जाएगा। जिससे एक बात बिल्कुल साफ हो चुकी है। कि हरियाणा सरकार अभी तुरंत प्रभाव से 26000 रुपया वेतन संशोधित करनेके लिए तैयार नहीं है। ज्यादा संभावना इस बात की है। कि सरकार बुढ़ापा पेंशन की तरह इसको भी टुकड़ों में सालाना बढ़ोतरी करती रहे। और 2029 के विधानसभा चुनाव से पहले ₹26000 पूरे करे। अगर ऐसा होता है। तो हरियाणा के कर्मचारियों के साथ सरकार सबसे बड़ा अन्याय और धोखा कर रही होगी। क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई के चलते 2029 में 26000 रुपए की कीमत आज के 15 हजार रुपए के बराबर हो जाएगी। इसलिए यूनियन ने तय किया है। कि 24 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। इस मांग को लेकर हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में सभी मंत्रियों और विधायकों को यूनियन का मांस डैपुटेशन प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सौंपेगी। और इसके बाद यदि सरकार ने बातचीत नहीं करी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूनियन का राज्य सम्मेलन 8 और 9 मार्च को सिरसा में आयोजित किया जाएगा। आज की बैठक में दिनेश पाली, ब्लॉक प्रधान फरीदाबाद विक्रम, ब्लॉक प्रधान तिगांव विनोद, ब्लॉक कोषाध्यक्ष तिगांव राजु, ओमप्रकाश ब्लॉक कैशियर फरीदाबाद, राजू नरावली सचिव ब्लॉक बल्लभगढ़, धर्मेंद्र, महेश अटाली, कृष्ण, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
No comments :