HEADLINES


More

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 18 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 18 जनवरी।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के चुनाव के लिए वार्ड अनुसार बूथों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं ताकि बूथों पर तमाम व्यवस्थाएं समय रहते पूरी हो सकें। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड नंबर 40 के आम चुनाव-2025 के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने और सुचारूशांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए डीसी विक्रम सिंह ने निम्नलिखित अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया है।

निम्नलिखित अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि नया सामुदायिक केंद्रसेक्टर-15, फरीदाबाद के लिए नायब तहसीलदार फरीदाबाद यशवंत सिंह (9212755419) कोमॉडर्न डीपीएससेक्टर-87, फरीदाबाद और गोवेर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूलबल्लबगढ़ के लिए तहसीलदार बल्लबगढ़ भूमिका लांबा (9999420200) कोवी.एम. हाई स्कूलजवाहर कॉलोनीएनआईटी फरीदाबाद और गोवेर्मेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूलएनआईटी नंबर 1, तिकोना पार्क फरीदाबाद के लिए तहसीलदार बड़खल नेहा सहारन कोगोवेर्मेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, , एनआईटी नंबर 5, फरीदाबाद के लिए नायब तहसीलदार बड़खल उमेश कुमार (9211110678) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उपमंडल अधिकारी (नागरिक)फरीदाबादबल्लभगढ़ और बडख़ल जिला फरीदाबाद अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए समग्र प्रभारी होंगे।


No comments :

Leave a Reply