ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद जाने की राह अब आसान होने वाली है। जल्द ही शहर को फरीदाबाद के मंझावली पुल से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 1 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि ये परियोजना पिछले कई सालों से रुकी हुई थी, क्योंकि मुआवजा न मिलने की वजह से किसानों ने काम रोका हुआ था। अब जिला प्रशासन और किसानों के बीच मुआवजा दर को लेकर सहमति बन गई है। इसके लिए प्रशासन ने 40 किसानों की सूची भी जारी की है, जिन्हें जल्द ही 25 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि बांटी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की सीमा के अंतर्गत मंझावली गांव के सामने ग्रेटर नोएडा जाने के लिए यमुना नदी पर पुल तैयार किया जा चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गांव अट्टा गुजरान से सड़क निर्माण का कार्य न हो पाने की वजह से इस सड़क पर सही तरीके से यातायात शुरू नहीं हो पाया है। बता दें कि मंझावली पुल को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करने के लिए करीब 1 किमी की सड़क का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए प्रशासन को 6.5 हेक्टेयर की जमीन अधिग्रहित करनी है।
इस सड़क के बनने से फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच सीधे कनेक्टिविटी मिल जाएगी। साल 2014 में ही इसका शिलान्यास किया गया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया जा सका, लेकिन अब जल्द ही किसानों को 3720 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा देने के बाद काम शुरू किया जाएगा।
No comments :