HEADLINES


More

BJP विधायक सतीश फागना के ऑफिस के बाहर हंगामा:लोगों ने होर्डिंग्स को चप्पल-जूतों से पीटा

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 22 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में बुधवार को नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पहले उन्होंने डबुआ थाने का घेराव किया। इसके बाद पास में ही स्थित फरीदाबाद NIT विधानसभा सीट से BJP विधायक सतीश फागना के ऑफिस के बाहर पहुंचे।

यहां लड़की के परिवार वालों ने ऑफिस के बाहर लगे होर्डिंग फाड़ दिए। होर्डिंग्स को जमीन पर गिराकर चप्पल-जूतों से पिटाई की और उन पर कूड़ा भी डाल दिया। लोगों ने विधायक सतीश फागना पर अनदेखी के आरोप लगाए। लोगों के प्रदर्शन के चलते डबुआ चौक पर आधे घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा।

परिवार के सदस्य दीनदयाल गौतम ने बताया कि हमने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो DCP ऑफिस के बाहर धरने देंगे। पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। युवक ने लड़की के टुकड़े कर दिए। 4 दिन हो गए पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही। उसके साथ एक लड़का और था, लेकिन एक पर ही मामला दर्ज हुआ। पुलिस उनसे भी बातचीत के लिए घर नहीं आई।


No comments :

Leave a Reply