हरियाणा में BJP जल्द कुछ जिला अध्यक्षों की छुट्टी कर सकती है। इसका ऐलान अगले सप्ताह हो सकता है। इनको बदलने और नए चुनने का अंतिम फैसला कोर कमेटी और छोटी टोली की मीटिंग में होगा।
हालांकि, BJP से जुड़े सोर्सेज के मुताबिक रोहतक और सिरसा के जिला प्रधानों को हटाना तय है। इसके अलावा 3 और जिलों में भी बदलाव हो सकता है। विधानसभा चुनाव में इन दोनों जिलों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया था।
सिरसा चौटाला परिवार और रोहतक पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ है। इसके अलावा भाजपा फतेहाबाद, झज्जर और नूंह को लेकर भी चौंकाने वाला फैसला ले सकती है। भाजपा इन जिलों में नए चेहरों की तलाश में है।
ऐसे चेहरों को शामिल किया जाएगा, जिनकी जनता पर पकड़ हो और उनकी छवि अच्छी हो। वह किसी विवाद और गुटबाजी से दूर रहे हों। लोकसभा चुनाव के बाद भी भाजपा 6 जिला प्रधानों की छुट्टी कर चुकी है।
No comments :