//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा अपराधिक मामलो में संल्पित आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी साहिद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि थाना ओल्ड में 14 नवम्बर 2024 को दीपक वासी गांव मुगल गढी जिला हाथरस हाल भूड कालोनी ओल्ड फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें बतलाया कि घर के बाहर से उसका ऑटो चोरी हो गया है, जिसकी शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी को माननीय कोर्ट से पुलिस प्रोडेक्शन पर लेकर आरोपी साहिद वासी गांव नकनपुर, नुहूँ से पूछताछ के बाद ऑटो को पलवल से बरामद किया गया। अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पाया गया की आरोपी पर पूर्व में भी गिरोह बंदी का मामला फरीदाबाद में दर्ज है। जिसको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :