HEADLINES


More

51 गरीब कन्याओं का राज्यस्तरीय सामूहिक विवाह समारोह 23 मार्च को हिसार में : राजकुमार गोयल

Posted by : pramod goyal on : Friday, 31 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि आगामी 23 मार्च को अग्रसेन भवन हिसार में 51 जरूरतमंद कन्याओं का राज्य स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। विवाह समारोह पूरे रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न होगा। इससे पहले गाजे-बाजे के साथ 51 दुल्हों की भव्य बारात शहर में निकाली जाएगी। हजारों लोग इस भव्य समारोह के साक्षी बनेंगे। यह समारोह हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। 


गोयल ने बताया कि इस समारोह में दुल्हन को हर वह जरूरत का घरेलु सामान दिया जाएगा जो एक पिता अपनी बेटी की शादी की विदाई के समय देता है। घरेलू जरूरत का सामान जैसे डबल बैंड, गद्दे, चादर, स्टील अलमारी, संदूक, चार कुर्सी, मेज, कूलर, 31 पीस बर्तन, प्रैस, एलईडी, दुल्हे की घड़ी, दुल्हन की घडी, दीवार घड़ी, आभूषणों में दुल्हन की चांदी की पाजेब, अंगूठी, चुटकी, चैन, लोकेट, वस्त्रों में 11 पीस लेडीज सूट, 11 पीस जेंट्स सूट, कम्बल, सफारी सूट, लहंगा चुन्नी, अन्य सामग्री में मेकअप का सामान, सूट केस, मिठाई इत्यादि सामान विदाई के समय भेंट किया जाएगा।

गोयल ने कहा कि आज के इस महंगाई के दौर में गरीब परिवारों के लिए अपनी बेटियों के विवाह का खर्च उठाना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। ऐसे में सामूहिक विवाह सार्थक साबित हो रहे है। ऐसे सामूहिक विवाह समारोह के आयोजनों से जहां दहेज जैसी सामाजिक बुराईयों से बचने का अवसर मिलता है वही सामूहिक विवाह जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर समाज में समानता और भाईचारे का संदेश भी देते है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत पहुंचाना और उनकी बेटियों के लिए एक सम्मान जनक और गरिमा पूर्ण विवाह सुनिश्चित करना है। गोयल ने कहा कि जिन जरूरतमंद परिवारों के रिश्ते तय हो चूके है और वे इस समारोह में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो जल्द से जल्द संस्था के पदाधिकारियों से सम्पर्क करें। ये शादियां युवक युवतियों के परिवारों की सहमति के बाद ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन का यह प्रयास समाज में जरूरतमंद परिवारों के लिए एक प्रेरणा बनेगा। गोयल ने बताया की यह समारोह हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।  

No comments :

Leave a Reply