HEADLINES


More

"वतन को जानो" 5वां 6 दिवसीय कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 8 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 8  जनवरी।

जिला फरीदाबाद में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालयभारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 5वें कश्मीरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा एवं एसडीएम फरीदाबाद शिखा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

हरियाणा की पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही भविष्य के भारत को आकार देगी। जिसके लिए युवाओं को देश की संस्कृति और विरासत से जोड़ना बेहद आवश्यक है। वतन को जानों” कार्यक्रम में जुड़े युवा निश्चित ही जागरूक बनेंगे और विकसित भारत निर्माण के संकल्प को आत्मसात कर देश के निर्माता के रूप में अपने दायित्व को पूरा करेंगे। यही समय हैसही समय हैअपने आसपास उपलब्ध अवसरों को पहचानकर सीमाओं को लांघते हुए सफलता पाए।

कार्यक्रम में एसडीएम शिखा ने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी संपदा हमारे युवा हैं जिनको सही दिशा और मार्गदर्शन बेहद जरूरी है। कश्मीरी यूथ


एक्सचेंज कार्यक्रम में जुड़े युवाओं को भारत की संस्कृति और विरासत को करीब से जानने का अवसर मिल रहा है।

जिला युवा अधिकारी प्रियंका ने कहा कि इस वतन को जानो कार्यक्रम में कश्मीरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कश्मीर के अलग अलग जिलों से 132 युवा चयनित होकर फरीदाबाद आए हैं जो छह दिनों तक देश की सांस्कृतिक विरासत को करीब से देखेंगे और विकसित भारत लक्ष्य प्राप्ति में योगदान का संकल्प दोहराएंगे। यह कार्यक्रम गृह मंत्रालयभारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।

शुभारम्भ कार्यक्रम में युवाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी जिसमें बारामुला टीमकुपवाड़ा टीमअनंतनाग टीमेंश्रीनगरपुलवामाबड़गामहरियाणवी नृत्य टीमआईटीआई की सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुतियां देकर समां बांधा गया। सांस्कृतिक खाद्य एवं वस्त्र इत्यादि स्टाल भी कश्मीरी युवाओं एवं हरियाणा से गीता ने स्टाल लगाकर स्वदेशी जागरूकता का संदेश दिया। तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों में डॉ. प्रदीप ढिमरी ने देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माणकश्मीर घाटी की समस्याओं और युवाओं की भूमिकास्वच्छ भारतएके पुरी ने भाषा ज्ञाननशा मुक्ति विषय पर युवाओं से सार्थक संवाद कर जागरूक किया। कार्यक्रम के आयोजन में सुनील सचदेवा चेयरमैन इंजीनियरिंग कॉलेजनारनौल जिला युवा अधिकारी नित्यानंदकरिश्माहरीश पेलकहिमांशुगायत्रीकिरपणपुष्पेंद्र ठाकुरदेवानंद व सतयुग दर्शन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments :

Leave a Reply