HEADLINES


More

4 बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर हरियाणा में शहीद

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 22 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गुरुग्राम में भर्ती UP की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के इंस्पेक्टर सुनील (55) शहीद हो गए हैं। वह सोमवार रात को उत्तर प्रदेश के शामली में हुए एनकाउंटर में बदमाशों की गोली से घायल हुए थे। जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था। इंस्पेक्टर सुनील टीम को लीड कर रहे थे।

इससे पहले मंगलवार की शाम को उनका ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान डॉक्टरों ने गोलियां निकाल दी थीं लेकिन उनका लिवर फट गया था। जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गई। घरौंडा के डीएसपी मनोज कुमार ने इंस्पेक्टर के मौत की पुष्टि की।

इंस्पेक्टर की एक बेटी और एक बेटा है। दोनों ही शादीशुदा हैं। शामली के SP रामसेवक गौतम ने कहा कि इंस्पेक्टर की मौत की सूचना के बाद एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है।

बता दें कि इस एनकाउंटर में STF ने 4 बदमाशों को मार गिराया था। इसमें से 3 बदमाश हरियाणा के थे। जिनमें सतीश और मनवीर करनाल जबकि मंजीत सोनीपत का रहने वाला था। चौथा बदमाश सहारनपुर का रहने वाला अरशद था।

ये चारों मुस्तफा कग्गा गैंग से जुड़े हुए थे। 30 मिनट चली इस मुठभेड़ में 40 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई थी।


No comments :

Leave a Reply