HEADLINES


More

बुनियाद लेवल वन - सराय ख्वाजा विद्यालय के 40 विद्यार्थी सफल

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 23 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को निःशुल्क जे ई ई और नीट की कोचिंग प्राप्त होती है बुनियाद लेवल वन की परीक्षा में चालीस विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विद्यालय के 40 प्रतिभाशाली  विद्यार्थियों ने


बुनियाद की प्रथम चरण की परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा अब द्वितीय चरण की परीक्षा में ये सभी विद्यार्थी और भी परिश्रम द्वारा सफलता प्राप्ति की ओर अग्रसर है। जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और स्टाफ सदस्य तथा अध्यापकों जसबीर भाटी, अजय गर्ग, धर्मपाल शास्त्री, कदम सहित सभी ने सभी सफल हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें द्वितीय चरण की परीक्षा में और भी अधिक तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकारी स्कूल के छात्रों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में मोटी फीस नहीं देनी पड़ेगी। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बुनियाद नाम से एक योजना प्रारंभ की हैं जिस में कोचिंग लेने वाले छात्रों के लिए ड्रेस, किताबें, टेबलेट, बैग और परिवहन जैसी सभी व्यवस्था विभाग की ओर से ही उपलब्ध कराई जाएगी। मेरिट में रहने वाले विद्यार्थियों को जेईई और नीट की तैयारी कराई जाएगी। प्राचार्य मनचंदा ने विद्यार्थियों से कहा कि वे लेवल टू के लिए समर्पित हो कर परिश्रम से तैयारी करें ताकि यह चरण भी आप उत्तीर्ण होकर जे ई ई और नीट की निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर अपने करियर को उज्ज्वल बनाएं और अच्छे चिकित्सक, अच्छे इंजीनियर एवं अच्छे नागरिक बन कर देश की सेवा करें ताकि हमारा देश सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर रहे। जिले में सबसे अधिक विद्यार्थियों ने इस विद्यालय से परीक्षा पास की है l इरशाद अहमद, शिवम सुपुत्र श्री राम मनोज, मुस्कान कुमारी, शिवम सुपुत्र श्री दीनानाथ, 4 बच्चो ने जिले के प्रथम 10 विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। इस अवसर पर सभी अध्यापक जसबीर, अजय, कदम, किरण मेहला, किरण बाला, सुनीता, राजेश भाटी, सुदेश, ज्योति सहित सभी ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। प्राचार्य मनचंदा ने विद्यार्थियों की बुनियाद परीक्षा की सफल तैयारी के लिए विज्ञान अध्यापक श्री कदम, श्री अजय गर्ग, श्री जसवीर, श्रीमति सुदेश कुमारी, श्रीमती किरण मेहता का विशेष योगदान रहा।

No comments :

Leave a Reply