//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने धोखा-धडी के मामले में आरोपी सिद्धार्थ जैन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया की अजय भडाना वासी गांव नंगला पाली फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया की उसकी एल्युमिनियम का काम है। सेक्टर -24 स्थित वर्कशॉप मालिक सिद्धार्थ जैन ने संपर्क किया। उसने बताया कि वे डाई कास्टिंग का काम करते हैं। इसलिए उन्हे एल्युमीनीयम की सिल्लियों की जरुरत है। आरोपी पहले सामान खरीदकर पेमेंट कर चुका था इसी विश्वास में आरोपी ने एल्युमीनीयम की सिल्लियों फिर से खरीदी थी, जिसके आरोपी के द्वारा पैसे नही दिए गए। जिसमें आरोपी ने शिकायतकर्ता के साथ 19,42,385/-रू का सामान खरीद कर धोखा-धडी की। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया।
जिसपर कार्रवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम ने मामनीय कोर्ट से पुलिस प्रोडेक्सन पर लिया है। आरोपी धोखा-धडी के मामले में दिल्ली जेल में बंद था। आरोपी को पुछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
No comments :