HEADLINES


More

रैफर मुक्त फरीदाबाद का धरना 30 वें दिन भी रहा जारी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 1 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,1 जनवरी। सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा के नेतृत्व में रैफर मुक्त फरीदाबाद की मांग को लेकर आयोजित धरना आज 30 वें दिन में प्रवेश कर गया। इस धरने में आज सांकेतिक भूख हड़ताल पर जेडीयू के युवा नेता चौ. सचिन तंवर बैठे। इस मौके पर रेफर मुक्त फरीदाबाद के धरने के अगुआ सतीश चोपड़ा को इंकलाबी मजदूर केन्द्र से संजय मौर्य, पूर्णिमा, दीपक, संतोष, संजय कुमार, दिनेश मौर्य के अन्य साथियों ने समर्थन दिया।

श्री चोपड़ा ने बताया कि रैफर मुक्त फरीदाबाद के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य मंत्री गौरव गौतम व पृथला क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंत तेवतिया को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर वरिष्ठ एडवोकेट नरेन्द्र पाल ने अपन समर्थन देते हुए कहा कि सतीश चोपड़ा द्वारा उठाई गई मांग जायज है। फरीदाबाद में सैकड़ो लोग समय प

र इलाज न मिलने की वजह से दम तोड़ देते है व सरकारी अस्पतालों मे कभी पूरी दवाइया नही मिलती और न ही आईसीयू चालू है न सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर है जिसकी वजह से फरीदाबाद के नागरिकों को मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों मे इलाज करवाना पड़ता है। प्राइवेट अस्पतालों के बिल भरने के लिए जमीन, घर, दुकान, जेवर आदि तक बेचने पड़ते है। आज गरीब आदमी के पास 2 ही विकल्प है या तो सरकारी अस्पतालों के चक्कर काटते हुए दम तोड़ दे या जमीन जयदाद बेच कर जान बचाए।
इस मौके पर सतीश चोपड़ा ने कहा कि जब तक शहर में ट्रोमासेन्टर नहीं बनेगा, श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज छांयसा में आईपीडी सेवा शुरू नहीं होती है तब तक यह धरना जारी रहेगा। चाहे के लिए उनके प्रण ही क्यों न निकल जाए। उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिनों के अन्दर शहर की लगभग 125 सामाजिक, धार्मिक व अन्य संस्थाओं ने धरना स्थल पर आकर उनका समर्थन किया है। जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते है।
इस मौके पर धरने के मुख्य सहयोगी अनशनकारी बाबा रामकेवल, अन्र्तराष्ट्रीय रणजी खिलाड़ी रहे संजय भाटिया, एडवोकेट नरेन्द्र पाल, संतोष यादव, अभिषेक गोस्वामी, संजयपाल, राजेश शर्मा, संजय अरोड़ा, अवधेश कुमार ओझा, योगेश कोली, मनोज कोली, राकेश उर्फ रक्कू, नवीन ग्रोवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

No comments :

Leave a Reply