HEADLINES


More

भाजपा फ़रीदाबाद ने की सभी 29 मंडल अध्यक्षों की घोषणा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 21 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फ़रीदाबाद 21 जनवरी । संगठन पर्व के तहत मंगलवार को भाजपा फ़रीदाबाद के 8 मंडल अध्यक्षों का चुनाव हुआजिनको मिलाकर फरीदाबाद जिले के सभी 29 संगठनात्मक मंडलों में 29 मंडल अध्यक्षों के चुनाव संपन्न हो गए हैं । भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर संपन्न चुनाव में तिगांव विधानसभा के 6 मंडल अध्यक्ष और एन आई टी के 2 मंडल अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए । तिगांव विधानसभा में तिलपत मंडल में हरीश बैसलासराय इन्द्रप्रस्थ मंडल में राजेश चौधरीसेहतपुर मंडल में मुकेश झाबसंतपुर मंडल में गौरव चौधरीखेडी मंडल में सुधीर मेहतातिगांव मंडल से में कृष्ण पहलवान एवं एन.आई.टी विधानसभा में डबुआ मंडल में  गीता शर्मागौच्छी मंडल में दीपक दायमा एवं नंगला मंडल में सोनी अरोड़ा को मंडल अध्यक्ष चुना गया ।  जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने जिला चुनाव अधिकारी पटौदी के पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता, सह चुनाव अधिकारी प्रवीण जैन एवं जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ की उपस्थिति में मंडल अध्यक्षों की घोषणा की । मंडल अध्यक्षों की घोषणा के बाद जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि 8 मंडल अध्यक्षों के चुनाव के साथ फरीदाबाद जिले के सभी 29 मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन हो गया है । संगठन पर्व के तहत पिछले 2 महीने से चुनाव प्रक्रिया चल रही थी,  पहले साधारण सदस्यफिर सक्रिय सदस्य बनाये गए और बूथ समिति के माध्यम से बूथ अध्यक्षों का चुनाव हुआ । जिला चुनाव अधिकारीयों पटौदी के पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता, सह चुनाव अधिकारी प्रवीण जैन एवं ज़िला प्रभारी नरेंद्र वत्स द्वारा चुनावी प्रक्रिया का निष्पक्षता के साथ पालन करते हुए मंडलों में  प्रस्तावक और समर्थकों के हस्ताक्षर करवाकर फार्म भर निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की । बूथ अध्यक्षों द्वारा सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्षों का चुनाव किया । जिले की चुनाव प्रभारी  नीरा तोमरसह प्रभारी सुरेन्द्र जांगड़ा और  मंडल एवं  शक्ति केंद्र के चुनाव प्रभारियों में संगठन के चुनाव में अहम् भूमिका निभाई ।  श्री वोहरा ने कहा कि पार्टी के कर्मठजुझारू एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष चुना गया है I चुनाव में महिलाओं और अनुसूचित जाति के प्रतिनिधित्व के साथ 35-45 उम्र के युवा मंडल अध्यक्ष चुने गए I उन्होंने सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की । तिगांव और एन आई टी विधानसभा के नवनिर्वाचित 8 मंडल अध्यक्षों ने पार्टी संगठन और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया 


No comments :

Leave a Reply