HEADLINES


More

परिेवेदना समिति की बैठक में 18 में से 12 का किया निदान

Posted by : pramod goyal on : Monday, 13 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 13 जनवरी*

हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्यपर्यावरणवन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जनता के प्रति अधिकारी जवाबदेह बनते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बेवजह के कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। राव नरबीर सिंह सोमवार को फरीदाबाद स्थित हशविप्र सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। परिवेदना समिति की बैठक में उद्योग मंत्री के पहुंचने पर डीसी विक्रम सिंह ने उनका स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। परिवेदना समिति की बैठक में कुल 18 परिवाद रखे गए जिनमें से 12 परिवादों का निदान तत्परता से किया गया और शेष छह परिवाद के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने बैठक में जिला के लोगों को नव वर्ष सहित लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर समाज के हर वर्ग के उत्थान का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कर रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक को योजनाओं का लाभ प्रदान करने में सरकार का पूरा फोकस है और इसमें अधिकारी अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभाएं। उन्होंने कहा कि मु यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश में समान विकास की विचारधारा के साथ कार्य हो रहे हैं और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में समाधान शिविर के माध्यम से रोजाना प्रत्येक कार्य दिवस पर जिला व उपमंडल स्तर पर जरूरतमंद लोगों की शिकायतों को सुनते हुए समाधान करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए जा रहे हैं।

परिवेदना समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन शिकायत आने पर समाधान की दिशा में कदम उठाएं और किसी भी फाइल पर बार-बार ऑब्जेक्शन लगाने की अपेक्षा एक बार ही परिवादी को निर्धारित नियमों की जानकारी दें और शिकायतों का निदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमजन की  शिकायतों की सुनवाई करते हुए लोगों को उनके शिकायत का स्टेटस बताते हुए संतुष्टिï प्रदान की जाए। उन्होंने बैठक में सिविल सर्जन व पुलिस आयुक्त से संबंधित रखे एक परिवाद में सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता की मांग पर एडीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन कर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। वहीं एक अन्य परिवाद में उद्योग मंत्री ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्टेट क्राइम ब्रांच को रेफर करने के आदेश दिए। जिला वरिष्ठï नगर योजनाकार से संबंधित एक परिवाद में सुनवाई करते हुए उद्योग मंत्री ने डब्लूटीसी क्षेत्र में संबंधित तहसीलदार को उक्त निर्धारित क्षेत्र में कोई रजिस्ट्री न करने के आदेश दिए।

यह रहे मौजूद :

        इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बल्लभगढ़ मूलचंद शर्माबडख़ल विधायक धनेश अधलेखाएनआईटी से विधायक सतीश फागनापृथला से विधायक रघुबीर सिंह तेवतियाभाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहराजिला परिषद चेयरमैन विजय सिंहभाजपा नेता संदीप जोशीडीसी विक्रम सिंहनगर निगम आयुक्त ए.मोना श्रीनिवासअतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिलसीईओ डीआरडीए सतबीर मान व डीसीपी सेंट्रल उषा सहित जिला के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply