//# Adsense Code Here #//
हरियाणा में रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए नई योजना लेकर आई है। इससे कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। हरियाणा के उन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है, जिनकी पेंशन तीन हजार रुपये से कम है। ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बुढ़ापा पेंशन के माध्यम से सरकार भरपाई करेगी। इस संबंध में
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। दरअसल प्रदेश में एचएमटी और एमआईटीसी सहित विभिन्न विभागों और बोर्ड, निगमों के करीब सवा लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी ऐसे हैं, जिनकी ईपीएफ की पेंशन बुढ़ापा पेंशन से भी काफी कम मिल रही है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी सेवानिवृत्त कर्मचारी को ईपीएफ से एक हजार रुपये पेंशन मिल रही है तो सरकार दो हजार रुपये बुजुर्ग सम्मान भत्ते की मदद अलग से देगी।
इस बारे में हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सिटीजन आईडी से फैमिली आईडी ऑपरेटर्स के माध्यम से https://meraparivar.haryana.gov.in पर अपनी डिटेल भरनी है।
No comments :