HEADLINES


More

यातायात पुलिस ने NHAI और स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के साथ बाईपास रोड़ का किया निरीक्षण, लगवाए जाएंगे ट्रैफिक सिग्नल व कैमरे

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 17 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: यातायात पुलिस फरीदाबाद ने NHAI और स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के अधिकारियों के साथ मिलकर बाईपास रोड़ का दौरा किया। इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा की दृष्टि से बाईपास रोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल व कैमरे लगाने के लिए स्थान चिन्हित करना है। 



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सड़क पर यात्रियों की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है। सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर ने अपनी टीम सहित नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के अधिकारियों को साथ लेकर बाईपास रोड़ का दौरा किया। बाईपास रोड़ पर सड़क सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक सिग्नल व कैमरे लगाए जाने है जिसके लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे। बाईपास रोड पर क्रॉसिंग पॉइंट्स और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर ट्रैफिक सिग्नल व कैमरे लगाए जाएंगे। यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करवाना यातायात पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहेगी।

No comments :

Leave a Reply