नई दिल्ली:
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने नाम का प्रस्ताव रखा जिसका पंकजा मुंडे ने समर्थन किया. 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद से सीएम पद को लेकर असमंजस की हालत थी. भारतीय जनता पार्टी को इस विधानसभा चुनाव में 132 सीटों पर जीत मिली है. सहयोगी दल शिवसेना को 57 और एनसीपी के खाते में 41 सीटें आए थे. हालांकि लंबे जद्दोजहद के बाद बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया.
मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने में हुई देरी को लेकर कई तरह की अटकले लगायी जा रही थी. बैठक में पहुंचे दोनों ही पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी के सामने पार्टी के विधायकों ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया. इसका सीधा प्रसारण कर बीजेपी ने जनता के बीच संदेश दिया कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है.
No comments :