//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद ( ) 22 दिसंबर - किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद के किसानों ने प्रधान जगबीर सिंह के नेतृत्व में आज किसानों की मुआवजे संबंधित छ: सूत्रीय मांग पत्र खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री (राज्य स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेश नागर जी को उनके निवास स्थान पर दिया। मंत्री जी ने ज्ञापन लेने के बाद किसानों को उनकी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया और तुरंत हरि
याणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद के प्रशासक श्री मीना जी से फोन पर बात की। जिसमें किसानों को प्रशासक महोदय ने 26 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे अपने कार्यालय सेक्टर 12 फरीदाबाद बुलाया है। समिति के महासचिव सत्यपाल नरवत ने बताया कि कुछ किसानों का सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बकाया मुआवजा तथा किसानों का ब्याज बकाया है सेशन कोर्ट का भी 2013 से कुछ किसानों का मुआवजा एवं ब्याज बकाया है प्रतिवर्ष प्रति एकड़ मिलने वाली रॉयल्टी 4 साल से नहीं मिली है जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण होने के बाद बची हुई जमीन के लिए रास्ता नहीं बचा उनको रास्ता देना है कुछ किसानों को पॉलिसी के तहत प्लाट दिए गए थे उनको भी पोजीशन नहीं दी गई तथा खेड़ी कलां गांव के तीन किसान मामचंद, सोहनपाल व दीपचंद को परचेज आफ पॉलिसी के प्लाट देने थे जो कि नहीं दिए गए। जबकि उनकी जमीन सरकार ने अपने नाम कर ली। ज्ञापन देने वालों में हरिचंद, लीलू चंदीला, किरणपाल, रतन एडवोकेट, बलजीत सिंह, महेंद्र, चंद्रसिंह, वेदपाल, बिजेंदर, पवन नरवत, राजकुमार, धर्मपाल एडवोकेट, भूपसिंह, हरपाल सिंह, धीरज चंदीला, बाबूराम, परमानंद, गजराज, धर्मपाल नीमका आदि किसानों ने भाग लिया।
No comments :