HEADLINES


More

नगर निगम फरीदाबाद की मतदाता सूची के पुनरीक्षण से संबंधित अधिसूचना

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 12 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 12 दिसंबर।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 07 दिसंबर 2024 में वर्णित हिदायतों व निर्देशों के अनुसार नगर निगमफरीदाबाद की वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार की जा रही है। वे सभी नागरिकजिनका नाम नगर निगम की मतदाता सूची में नहीं हैयदि किसी अपात्र मतदाता (मृतक/ स्थान छोडकर चले गये अथवा डबल दर्ज है)किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड / मतदान केंद्र से अपना नाम बदलवाना चाहता हैतो निम्नलिखित रिवाईजिंग अथॉरिटी के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां 17 दिसंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकेंगे जिसका निपटारा डीसी द्वारा 03 जनवरी 2025 तक किए जाने के फलस्वरूप नगर निगम फरीदाबाद की मतदाता सूचियों का वार्ड वाईज अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को कर दिया जाएगा।

पूर्ण कार्यक्रम निम्न प्रकार है:-

वार्डों में मतदाताओं का वितरण 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किया जाएगा। वार्डवार मसौदा निर्वाचन क्षेत्र का प्रकाशन 17 दिसंबर 2024 को होगा। पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत दावे और आपत्ति की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा दावे और आपत्ति का निपटारा करने की अंतिम तिथि 27 23 दिसंबर 2024 है। पुनरीक्षण प्राधिकारी के आदेश के विरुद्ध संबंधित उपायुक्त के समक्ष 31 दिसंबर 2024 तक अपील दायर की जा सकेगी। डीसी द्वारा अपीलों का निपटारा 03 जनवरी 2025 को किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा।


No comments :

Leave a Reply