//# Adsense Code Here #//
लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को पहले मिल रही रेल टिकट में छूट को पुनः बहाल करने पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है। रेलमंत्री ने य़ह बयान सांसद दुरई वाइको द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे टिकटों में 2020 से दी जाने वाली रियायतों पर पूछे गए सवाल के जवाब पर दिया।
रेल मंत्री के इस बयान से सीनियर सिटीजनों
में काफी रोष है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे वरिष्ठ नागरिकों को पहले मिल रही रेल टिकट में छूट को पुनः बहाल करायें।
में काफी रोष है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे वरिष्ठ नागरिकों को पहले मिल रही रेल टिकट में छूट को पुनः बहाल करायें।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व वरिष्ठ नागरिक सेल के प्रभारी आईसी जैन ने कहा कि कोरोना से पहले रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को आधे दाम पर टिकट मिलते थे लेकिन कोविड-19 के बाद से सरकार ने इस व्यवस्था को खत्म कर दिया। मानव सेवा समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि वे रेल टिकट में छूट को पुनः बहाल करके वरिष्ठ नागरिकों को नए साल का उपहार दें। उन्होंने प्रधानमंत्री को याद दिलाया है कि रेल संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने भी संसद में पेश रिपोर्ट में सीनियर सिटीजन को रेल टिकट में मिलती आ रही छूट को बहाल करने की सिफारिश की है।
No comments :