//# Adsense Code Here #//
आए दिन अक्सर राशन की दुकानों से धोखाधड़ी और चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे मामलों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने खास तैयारी कर रही है। हरियाणा में राशन की दुकानों में चोरी को रोकने के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे सरकारी दुकानों में चोरी के मामले को रोका जा सकेगा और इसका हिसाब रखा जा सकेगा कि कब, किस व्यक्ति को कितना राशन दिया जा रहा है। इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग लाखों रुपए खर्च करके महंगे कैमरों की खरीदारी कर रही है।
सर्दियों के मौसम में अब राशन की दुकानें सुबह और शाम को दो बार खोले जाएंगे। इस आदेश के पहले राशन दुकानों के संचालक अपनी मनमानी के अनुसार कभी भी दुकान खोलते और बंद करते थे लेकिन अब उन्हें पूरे महीने लगातार 30 दिन दुकानों को खोलना होगा।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह स्वयं कभी भी दिसंबर महीने में कार्यप्रणाली की जांच का निरीक्षण करने के लिए आ सकते हैं। राजेश नागर ने स्पष्ट किया कि राशन की दुकान के खिलाफ शिकायत मिलने पर तत्काल उस दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
No comments :