HEADLINES


More

चंडीगढ़ विधुत विभाग व उप्र डिस्कॉम के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 19 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,19 दिसंबर।


नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर बुधवार को चंडीगढ़ विधुत विभाग और उप्र सरकार द्वारा पूर्वांचल व दक्षिणांचल डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने सब डिवीजन व सर्कल आफिस पर विरोध प्रदर्शन किए। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के बेनर तले आयोजित इन प्रदर्शनों में सर्व सम्मति से उप्र व चंडीगढ़ विधुत विभाग के निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की। यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कंज्यूमर व कर्मचारियों के विरोध के बावजूद चंडीगढ़ प्रशासन ने विधुत विभाग को पहली जनवरी को निजी कंपनी को हैंडओवर किया तो इसके खिलाफ पुरे प्रदेश में बिजली कर्मचारी धरने प्रदर्शन करेंगे और हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि निगम मैनेजमेंट में हरियाणा के बिजली कर्मचारियों की ड्यूटी चण्डीगढ़ में लगाई है तो उसका ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज़ वर्कर यूनियन विरोध करेगी। उन्होंने कहा है कि हरियाणा से कोई भी बिजली कर्मचारी चण्डीगढ़ में ड्यूटी नहीं करेगा। यदि निगम मैनेजमेंट ने कर्मचारियों से जबरदस्ती की या इस कारण से दुर्घटना हुई तो हरियाणा में भी बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।

सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन ने कहा कि चंडीगढ़ विधुत विभाग करीब 4.50 रुपए प्रति यूनिट बिजली आपूर्ति करने के बावजूद हर साल सैंकड़ों करोड़ रुपए का मुनाफा कमा रहा है। इसके बावजूद इसका निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की परिस्थितियों को बिना मूल्यांकन किए नीलामी के लिए बहुत ही मामूली बेस प्राइस तय कर दी गई और इसी का फायदा उठाकर कोलकाता की एक निजी कंपनी 872 करोड़ रुपए में खरीदने में कामयाब हो गई। इसी तरह उप्र में भी बिना मूल्यांकन कराये नीलामी की बेस प्राइस निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि अगर इसकी सीएजी से आडिट कराया जाए तो करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है। उन्होंने कहा कि निजीकरण के खिलाफ 25 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाली बिजली महापंचायत में भी सैकड़ों बिजली कर्मचारी शामिल होंगे।

विरोध प्रदर्शन को यूनिट प्रधान रामकेश सारण, भूप सिंह कौशिक, दिनेश शर्मा, करतार सिंह जागलान, यूनिट सचिव धर्मेन्द्र तेवतिया, दिगंबर सिंह अशरफ खान और प्रवेश बैंसला आदि ने सम्बोधित किया व निम्नलिखित कर्मचारी नेताओं ने हिस्सा लिया नवीन कुमार, वेद प्रकाश, गिरीश कुमार राजपूत, राहुल गौड़, तरुण ओबेरॉय, पूजा, श्याम सुंदर, मनदीप कौशिक, वीरेंद्र कुमार, योगेश, नरेश, कुलदीप कुमार, संजय धनगाईया,नीरज कुमार, आदि।


No comments :

Leave a Reply