//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-1 दिसंबर - महिला थाना बल्लबगढ़ की टीम ने पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत थारू राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों, सीनियर सिटीजन और आमजन को जागरूक किया है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उनके द्वा
रा पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त पुलिस टीम ने महिला सुरक्षा के अंतर्गत महिलाओं द्वारा आत्मरक्षा में बचाव के तरीके बताएं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112 व दुर्गा शक्ति ऐप के संबंध में भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त अगर किसी महिला को रात्रि के समय आने जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलता है तो वह पुलिस की सहायता ले सकती है।
पुलिस टीम ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा पैसे के साथ-साथ स्वास्थ्य की भी हानि करता है। नशा करने वालों का समाज में कोई सम्मान नहीं होता। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि अगर कोई व्यक्ति आपके आस-पास नशा का अवैध कारोबार करता है तो इसके संबंधित जानकारी हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हेल्पलाइन 90508-91508 पर साझा करें।
No comments :