चंडीगढ़: कांग्रेस पार्टी की आंतरिक कलह व गुटबाजी के कारण लगभग दो माह का वक्त बीतने के बाद भी नेता विपक्ष तय नहीं हो सका है। अभी इसमें और भी वक्त लग सकता है। दूसरी तरफ एक वक्त में पावर सेंटर रही व नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सेक्टर सात चंडीगढ़ में मिला सरकारी आवास भी आने वाले दो सप्ताह के अंदर खाली कर दिए जाने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसे विभाग की सामन्य प्रक्रिया मानते हैं।
नेता विपक्ष को केबिनेट मंत्री का दर्जा मिला होता है। बतौर नेता विपक्ष सेक्टर 7 में 70 नंबर कोठी मिली हुई है। यह कोठी एक वक्त में पावर सेंटर हुआ करती थी। अब इसके खाली होने का इंतजार कर रहे नायब सैनी सरकार के मंत्री विपुल गोयल की नजरें हैं। वे मनोहर सरकार पार्ट वन में इस कोठी में रह चुके हैं, इसलिए भी उनकी इच्छा है कि यह कोठी खाली होने की सूरत में उन्हें अलाट की जाए
विधानसभा चुनाव में हैट्रिक लगा चुकी भारतीय जनता पार्टी के नेताओ की नजरें नगर निगम चुनावों पर लगी है। जिसके लिए वे तैयारी में जुट गए है।
No comments :