//# Adsense Code Here #//
हरियाणा कांग्रेस में एक बार फिर जिला प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर घमासान शुरू हो गया है। पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की जिला प्रभारियों की जारी की गई लिस्ट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस लिस्ट में उदयभान के द्वारा जिला प्रभारियों की लिस्ट में बदलाव किया था।
विधानसभा चुनावों के दौरान कई नेताओं के बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से अनुशासनहीनता के मामले में उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। इनमें कई ऐसे नेता भी हैं, जो जिलों के प्रभारी थे। ऐसे में उन्हें हटाकर उनकी जगह दूसरे नेताओं को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी थी।
बाबरिया के द्वारा जारी लेटर में कहा गया है, हरियाणा प्रदेश कार्यालय की ओर से 18 दिसंबर 2024 को जारी जिला प्रभारियों की नियुक्ति को अगले आदेश तक फिलहाल लंबित किया जाता है। अगली विविदा पर इसका अम्लीकरण स्थगित रहेगा।
No comments :