//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 08 दिसंबर - पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी दयाल की टीम ने 07 दिसंबर को कार्यवाही करते हुए भरत विहार दयालबाग से जुआ खेलने वाले 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में रवि कुमार वासी गोतम पुरी बदरपुर न
ई दिल्ली, राजीव वासी शिव दुर्गा विहार लक्कड़ पुर, विनय कुमार वासी बुध बाजार पुल प्रहलादपुर नई दिल्ली, नेम सिंह वासी शिव दुर्गा विहार लक्कड़ पुर, मोमिन वासी आली गांव गोतम पुरी नई दिल्ली, जतिन वासी गांव दासकी जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश, अमित वासी गांव मेवला महाराजपुर फरीदाबाद, विजय वासी ओखला फेस 1 नई दिल्ली, मोनु वासी तुगलकाबाद नई दिल्ली का नाम शामिल है। आरोपियों से मौके पर 27,720/-₹ नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में जुआ खेलने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की गई।
No comments :