//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 18 दिसम्बर - अपराध शाखा सेक्टर 65 कि पुलिस टीम 17 दिसम्बर को गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना आरोपी वीरेन्द्र कुमार उर्फ़ विक्की वासी मकान न. 259 बदरपुर बोर्डर नियर SBI बैंक थाना बदरपुर दिल्ली को बङखल पुल से काबू किया है। आरोपी से 108 बोतले तथा 2.5 लाख रूपये बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना NIT फरीदाबाद में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पैसे कमाने की नियत से शराब बेचने के लिए लाया था। आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
No comments :