HEADLINES


More

कर्म, भक्ति और ज्ञान का संगम नजर आएगा गीता महोत्सव में 9 से 11 तक : डीसी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 4 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 04 दिसंबर।

फरीदाबाद जिला में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की श्रृंखला में एक बार फिर कर्मभक्ति और ज्ञान का संगम 9 से 11 दिसम्बर तक जिला स्तरीय गीता महोत्सव में नजर आएगा। जिला फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) कन्वेंशन हॉल में 9 से 11 दिसंबर 2024 तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं जिसमें जिला की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। डीसी विक्रम सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ली और महोत्सव को गरिमामयी ढंग से मनाने की रूपरेखा तैयार की गई। डीसी ने सभी से कहा कि गीता महोत्सव के सफल आयोजन के लिए समर्पण भाव से जिला प्रशासन का आप सहयोग करें।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि गीता महोत्सव प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक भी होगा। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक चलने वाले गीता महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों व सामाजिक संगठनों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगीताकि अधिक से अधिक पात्र लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगाजिसमें शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

डीसी ने कहा कि गीता महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही तीन दिन के दौरान गीता पूजन हवनसेमिनार का आयोजन होगाजिसमें वक्ता गीता के महत्व पर अपने व्याख्यान देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा गीता का श्लोकोच्चारण किया जाएगा। इसके अलावा अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगीजिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल करेंगी। उन्होंने शहर की सभी धार्मिकमन्दिर व सामाजिक संस्थाओं से गीता महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण लीला और गीता पर आधारित होंगे।

जिला वासी बनेंगे ग्लोबल श्लोकोच्चारण में भागीदार :

डीसी ने बताया कि 11 दिसम्बर को जिला फरीदाबाद वासी एक साथ दोपहर 12 बजे से ग्लोबल श्लोकोच्चारण में भागीदार बनेंगे। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के दौरान महोत्सव स्थल पर जहां हजारों विद्यार्थी श्लोकोच्चारण करते हुए गीता महोत्सव को गरिमामयी ढंग से मनाने में सहभागी बनेंगे वहीं जिला के सभी शिक्षण संस्थान से हर वर्ग इस पुनीत अभियान का हिस्सा बनेंगे।

 कार्यक्रम के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी

फरीदाबाद सेक्टर 12 में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डीसी विक्रम सिंह द्वारा। व्यवस्था प्रबंधन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। गीता महोत्सव के ओवर ऑल इंचार्ज अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता रहेंगे। मुख्य हाल के कर्यक्रम सेमीनार व मंच व्यवस्था के लिए ओवर ऑल इंचार्ज एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाजप्रदर्शनीस्टाल के ओवरआल इंचार्ज एसडीएम बड़खल अमित माननगर शोभा यात्रा की ओवरआल इंचार्ज एसडीएम फरीदाबाद शिखा नियुक्त की गयी। इसके साथ ही हवन आयोजन व श्लोक व्यवस्था के ओवरआल इंचार्ज नगर निगम ओल्ड के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमारसांस्कृतिक कार्यक्रमकार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा व अतिथियों के बैठने की व्यवस्था नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजाजिला शिक्षा उच्च अधिकारी सुनिधि और जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह की देखरेख में होगी।

बॉक्स

डीसी विक्रम सिंह ने आमजन से अपील की कि सभी जिलावासी तीन दिवसीय गीता महोत्सव में अधिक से अधिक भागीदारी करना सुनिश्चित करें और 11 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों और जिलावासी शाम को अपने अपने घरों में दीपोत्सव उत्साह के साथ मनाएं।

यह रहे मौजूद :

बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता,  डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौरडीसीपी सेंट्रल उषाएसडीएम फरीदाबाद शिखाएसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाजएसडीएम बड़खल अमित माननगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंहसीटीएम अंकित कुमारईओ एसएचवीपी सिद्धार्थ दहिया सहित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply