HEADLINES


More

पोलियो दिवस पर 3 लाख 27 हजार बच्चो को ‘दो बूंद जिन्दगी की’ पिलाएगा स्वास्थ्य विभाग

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 4 December 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 04 दिसंबर।

एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि 08 दिसंबर को पोलियो दिवस के अवसर पर जिले में पोलियो अभियान चलाकर 5 साल तक के 3 लाख 27 हजार बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी                 

एडीसी साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय बैठक कक्ष में जिला टास्क फाॅर्स की मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी इस अभियान को सफल बनाने अपनी अहम भूमिका निभाएं उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हाई रिस्क क्षेत्र जैसे कि भट्टोंफैक्टरियोंनिर्माणाधीन स्थलों तथा स्लम एरियों में 5 साल तक के बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मोबाइल टीम द्वारा पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी                 

एडीसी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीयों को आदेश दिए कि वे सभी आंगनबाड़ी वर्करों को जिले में सभी बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने में सहयोग करें।इसके अलावा सभी बी.डी.पी.ओ गांवों में इस अभियान को लेकर मुनादी करवाए ताकि अभियान की सूचना घर घर तक पहुंचाई जा सके     

बैठक में शिक्षा विभागजीएम रोडवेजआयुष विभागमहिला एवं बाल विकासश्रम विभागजिला विकास एवं पंचायत अधिकारीजिला जनसंपर्क अधिकारीवह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।


No comments :

Leave a Reply