//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 24 दिसम्बर -
सदाम वासी 160, कृष्ण मजदुर कालोनी , ओल्ड फरीदाबाद ने थाना SGM नगर में दी गई, शिकायत में बताया कि 10 दिसंबर को सैक्टर 48 से कोई नामपता नामालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया, जिसकी शिकायत पर थाना SGM नगर में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
मामले में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरज उर्फ सोनु वासी हाल गली न0-4 भारत कलोनी फरीदाबाद व राकेश वासी गांव नोनी जिला आगरा उत्तरप्रदेश हाल 35 फिट रोङ भारत कालोनी फरीदाबाद को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया, दोनों आरोपी थाना भुपानी के एक चोरी के मामले में नीमका जेल में बंद थे।
आरोपियों ने सेक्टर-29 रोङ खेङीपुल से मोटरसाइकिल को बरामद कराया। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार दोनों आरोपी एक साथ वारदात को अंजाम देते है। पुर्व में दोनो पर वाहन चोरी के 2-2 मामले फरीदाबाद में दर्ज है।
No comments :