HEADLINES


More

सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने 1800 से अधिक छात्रों को किया जागरुक

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 5 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 05 दिसंबर - 


पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा आमजन को विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा आज विभिन्न स्कूलों का संस्थानों में मुख्य रूप से छात्रों व अध्यापकों को निम्न  बिंदुओं पर किया जागरूक गया है 


1.*नुक्कड़ नाटक द्वारा यातायात नियमों का संदेश:*

सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने टिक के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का मंचन करवाया, जिसमें निम्नलिखित विषयों पर विशेष प्रकाश डाला गया:-

मोबाइल फोन का उपयोग वाहन चलाते समय न करें।

सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

दो पहिया वाहन पर चालक और सह-चालक दोनों हेलमेट पहनें।

रेड लाइट जंप ना करें।

सड़क पार करते समय सतर्कता बरतें।

नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं।

2.*डायल 112 और हिट एंड रन मामलों की जानकारी:*

डायल 112 और इंडिया 112 ऐप के महत्व को विस्तार से बताया गया।

हिट एंड रन मामलों में मिलने वाले मुआवजे के बारे में समझाया गया:

मृतक के परिजनों को ₹2,00,000 मुआवजा।

गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ₹50,000 मुआवजा।

3. *ट्रिप मॉनिटरिंग की जानकारी:*

विद्यार्थियों को ट्रिप मॉनिटरिंग की प्रक्रिया के बारे में बताया गया, ताकि वे यात्रा के दौरान अपने परिजनों से संपर्क में रहें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कर सकें।

4.*सड़क सुरक्षा की शपथ:*

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।


इस जागरूकता कार्यक्रम ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं के महत्व के प्रति जागरूक किया। उपस्थित जनों ने फरीदाबाद पुलिस की इस पहल की सराहना की और फरीदाबाद को सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

No comments :

Leave a Reply