//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 10 दिसम्बर - अपराध शाखा टीम 09 दिसम्बर को गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से राजेन्द्र वासी पहाडी नेहरू कॉलोनी स्मैक/हेरोइन बेचने के काम में संलिप्त बड़े सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने पहाडी से उतरने वाले रास्ते पर नाका बन्दी कर राजेन्द्र वासी गाँव निगाडा जिला बडोदरा गुजरात हाल पहाडी
नेहरू कॉलोनी झुग्गी गुजराती मौहल्ला फरीदाबाद को काबू किया, जिसके विरुद्ध थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में बताया कि वह 15 ग्राम स्मैक को दिल्ली में किसी व्यक्ति से 35000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी नशा करने का आदी है तथा सप्ताहिक बजारों में दुकान लगाने का काम करता है। मामले में पूछताछ के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :