HEADLINES


More

फरीदाबाद के सरकारी व प्राइवेट कॉलेज/स्कूलों में * Road Safety Quiz Competition * के प्रथम चरण का किया गया आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 13 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:- पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार व पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा-निर्देश तथा डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के नेतृत्व में विद्यार्थियों में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जिला फरीदाबाद के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल/कॉलेज में 12 नवम्बर को Road Safety Quiz Competition का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता के लिए एसीपी ट्रैफिक शैलेन्द्र को नोडल अधिकारी बनाया गया।



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छात्र- छात्राओं में यातायात नियमों और  सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता प्रदान करने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 नवम्बर को फरीदाबाद के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल/कॉलेज में Road Safety Quiz Competition का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2013-14 से किया जा रहा है, 12 नवम्बर को आयोजित प्रतियोगिता में जिला फरीदाबाद के करीब 264798 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए कक्षाओं के 4  ग्रुप बनाए गए, जिसके लिए कक्षा 3rd  से 5th , 6th  से 8th , 9th  से 12th और कॉलेज के ग्रुप बनाए गए। प्रतियोगिता को संबंधित थाना की टीम द्वारा आयोजित कराया गया। यह प्रतियोगिता का प्रथम चरण था। मूल्यांकन उपरांत विद्यार्थियों का द्वितीय चरण के लिए चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के चार चरण है प्रथम चरण के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसके माध्यम से छात्रों को यातायात नियमों और रोड सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुक करना है, ताकि युवा पीढ़ी यातायात नियमों के प्रति जागरुक होकर यातायात नियमों की पालना करे।

No comments :

Leave a Reply