HEADLINES


More

PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने एक्सईएन, SDO और JE को सस्पेंड किया

Posted by : pramod goyal on : Friday, 15 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने एक्सईएन, SDO और JE को सस्पेंड कर दिया। मंत्री ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) को मौके पर बुलाकर यह आदेश दिए। इस दौरान एक्सईन मंत्री के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आए।

मंत्री ने गांव धिकताना से धान्सू तक बनने वाले करीब 5.440 कि


मी लंबे रोड की जांच की। मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई। मंत्री के पास इस रोड की शिकायत आ रही थी।

इस पर मंत्री ने एक्सईएन से कहा कि जब मैंने पहली बैठक में कह दिया था कि काम की क्वालिटी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तो निम्न स्तर का काम कैसे हुआ। क्या अधिकारी निर्माण होने पर सोए रहे या यहां आकर जांच करने की जहमत नहीं उठाई।

इसके बाद मंत्री ने तुरंत आदेश दिए की घटिया स्तर काम होने के जिम्मेदार एक्सईएन, एसडीओ और जेई को सस्पेंड किया जाता है। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों को एक्सईएन रजनीश कुमार, एसडीओ दलबीर राठी, जेई सुरेश कुमार शामिल हैं।

No comments :

Leave a Reply