HEADLINES


More

IPS यौन शोषण मामला: हरियाणा महिला आयोग ने 2 दिन में मांगी SIT रिपोर्ट

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 10 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 आईपीएस सुमित कुमार पर लगे यौन शोषण के मामले में हरियाणा महिला आयोग ने जांच के लिए गठित की गई SIT की रिपोर्ट मांगी है। आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि आयोग अपनी तरफ से जो जांच की जा रही है। उसमें SIT की जांच को भी शामिल किया जाएगी ताकि पता लग सके कि जो आयोग के सामने बयान दर्ज किए गए हैं। उनमें और SIT की जांच में क्या समानता है।

उसी के आधार पर आगे की जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने SIT से यूट्यूबर सुनील कुमार की गिरफ्तारी के लिए अब तक क्या कार्रवाई की गई है, उसकी भी रिपोर्ट मांगी गई है। रेनू भाटिया ने कहा कि अभी तक दाल में कुछ काला है क्योंकि पूरा मामला महिलाओं के समान का है। क्योंकि यह मामला महिला पुलिस से है। इस पूरे मामले में SIT गठित की गई है।

SIT की जांच कहा तक पहुंची उसकी रिपोर्ट 2 दिन में मांगी गई है। यह देखना है कि अभी तक SIT ने क्या काम किया, क्या उनकी रिपोर्ट और महिला आयोग की रिपोर्ट सेम है या अलग यह देखना है। इन दोनों रिपोर्ट की जांच इस लिए करनी है कि सुमित कुमार और उनके साथी ऑफिसर जो कह रहे जो एक ही व्यक्ति को टारगेट किया है क्या उनकी बात सही है या SIT में ममता खरब ने जो जांच कर चीज निकली है या वो सही है।

क्योंकि SIT की टीम ने अभी तक यूट्यूब सुनील कुमार को नहीं पकड़ पाई और न ही उससे पहले आस्था मोदी ने पकड़ा। इसलिए SIT से रिपोर्ट मांगी गई है कि उन्होंने अभी तक क्या काम किया इस मामले में वो लोग कहा ओर किस नतीजे तक पहुंचे यह देखना है।


No comments :

Leave a Reply