फरीदाबाद के सराय इलाके स्थित अशोका ऐनक्लेव में बीते दो बदमाशों ने लूट की कोशिश की, लेकिन वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। 14 नवंबर की शाम लगभग 4:30 बजे हथियार के बल पर दो नकाबपोश बदमाशों ने दक्ष नाम के ज्वेलरी शॉप में घुसकर शॉपकीपर व शॉप मलिक को गन दिखाकर ज्वेलरी शॉप में लूट करने की कोशिश की। लेकिन दक्ष ज्वेलरी शॉप शॉप के मालिक ने उसे पहचान लिया जिसके चलते हथियारबंद आरोपी उसे धक्का देकर भागने में कामयाब हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची सराय थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीमों ने संगठित रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों को मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार किया है। इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनमें से मुख्य आरोपी दुकान मालिक के मकान का पड़ोसी है और बीए एलएलबी का छात्र है। वह अमेठी यूनिवर्सिटी से BA एलएलबी कर रहा है।
वहीं उसका दोस्त शशांक दिल्ली का रहने वाला है और बीटेक का छात्र है। एसीपी अमन यादव के मुताबिक शशांक शर्मा ने कुछ समय पहले लगभग ढाई लाख की ज्वेलरी इसी शॉप पर बेची थी उसी की भरपाई करने के लिए उसने सी शॉप पर लूट की योजना बनाई लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ। फिलहाल आरोपी से जो हथियार बरामद किया गया है वह खिलौना है जिसे दिखाकर वह लूट की वारदात को अंजाम देना चाहते थे लेकिन कामयाब नहीं हुए।
फिलहाल आरपीएससी डमी पिस्टल के साथ-साथ उनके चेहरे ढकने वाले नकाब और उनके कपड़ों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
No comments :