//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कन्हैया, साइन नगर मीठापुर दिल्ली का रहने वाला है। जो अवैध हथियार के मामले में जिला जेल फरीदाबाद में बंद है। जिसको अपराध शाखा टीम ने थाना पल्ला के वाहन चोरी के मामले में पुलिस प्रोडक्शन में लिया है। पूछताछ में सामने आया कि उसने मोटरसाइकिल को माह सितम्बर में रवि कॉलोनी, अमर नगर सेहतपुर से चोरी किया था। मोटरसाइकिल को गांव ददसिया के खेतो में से बरामद किया गया है। आरोपी पर पूर्व में वाहन चोरी के 4 मामले दिल्ली में दर्ज हैं तथा अवैध हथियार व वाहन चोरी के 2 मामले फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :