HEADLINES


More

हाईवे व सर्विस लेन पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 14 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद, 14 नवंबर

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मजबूत सड़क तंत्र विकास का प्रतीक होता है और फरीदाबाद जिला से निकल रहे नए राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सप्रेस वे सहित जेवर इंटरनेशनल ग्रीन हाईवे फरीदाबाद को विकास के पंख लगाने में सक्षम होंगे। विकासात्मक परिवर्तन के साथ ही आमजन की सुविधा के लिए ये हाईवे बेहतर कनेक्टिविटी का माध्यम बनने जा रहे हैं। डीसी गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सप्रेस वे सहित जेवर इंटरनेशनल ग्रीन हाईवे का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीसी ने हाईवे के साथ निकल रही सर्विस लेन पर यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सप्रेस वे को फिलहाल ट्रायल के तौर पर खोला गया है वहीं जेवर इंटरनेशल ग्रीन हाईवे पर भी तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है।

नेशनल हाई वे की सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाने के दिए आदेश :

डीसी विक्रम सिंह ने नेशनल हाईवे दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सप्रेस वे का निरीक्षण दिल्ली बॉर्डर से शुरू किया और नेशनल हाईवे सहित सर्विस लेन पर निरीक्षण के दौरान विभि


न्न स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सर्विस लेन पर किसी भी रूप से गंदगी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए और नियमित सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो ताकि लोगों को सुखद वातावरण की अनुभूति हाईवे व सर्विस लेन पर मिल सके। उन्होंने निरीक्षण के दौरान हाईवे के साथ लगते डंपिंग प्वाइंट पर सड़क पर कचरा न फैलने देने के आदेश दिए और कचरे का नियमित निस्तारण करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जिला से निकल रहे इस नए हाईवे के बनने से फरीदाबाद शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। डीसी ने बताया कि दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे फरीदाबाद से कालिंदी कुंज क्षेत्र तक लोगों के लिए अनौपचारिक तौर पर खोल दिया गया है। जिससे फरीदाबाद के लोगों को घंटों तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिल रही है। उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को सर्विस लेन में जहां पर ब्रेकर की जरूरत है वो लगाने के आदेश दिए हैं ताकि लोग दुर्घटनाओं से बच सकें। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह साइड में लगी ग्रिल और अन्य सामान को नुकसान न पहुंचाएं बल्कि उसका अच्छे से रखरखाव करने में सहयोग करें। उन्होंने नेशनल हाईवे पुल के नीचे व अंडरपास पर सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पेंटिंग करने को कहा ताकि शहर का सौंदर्यीकरण हो।

जेवर इंटरनेशनल ग्रीन हाई वे होगा फरीदाबाद सेक्टर- 65 से शुरू :

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्रीन हाई वे सेक्टर 65 फरीदाबाद से शुरू होकर सेक्टर 117 में मोहना पर यमुना एक्सप्रेस वे पर पॉइंट पर उतरेगा और उसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य को कनेक्ट करेगा। उन्होंने बताया कि सिक्स लेन ग्रीन हाईवे की एयरपोर्ट तक कुल लंबाई 31 किलोमीटर मार्ग की है और इसका 8 किलोमीटर का हिस्सा यूपी में होगा जबकि हरियाणा क्षेत्र में इसकी लंबाई 23 किलोमीटर रहेगी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से फरीदाबाद सहित साथ लगते जिला वासियों को भी लाभ होगा और जेवर एयरपोर्ट तक लोग सीधे पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस ग्रीन हाईवे में फरीदाबाद जिला में दो एंट्री-एग्जिट प्वाइंट होंगे। साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मंझावली पुल के कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा।

यह रहे मौजूद:

इस अवसर पर एडीसी विश्राम कुमार मीणानेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंहईओ एचएसवीपी सिद्धार्थ दहियानिगम से संयुक्त आयुक्त द्विजाडीआरओ सुशील शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।                  

No comments :

Leave a Reply