//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस, पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार व उप पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह के निर्देशन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 04.11.2024 को स्पेशल स्टाफ गु
रुग्राम द्वारा मानव रचना युनिवर्सिटी जिला फरीदाबाद मे नशे के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया। जिसमे यूनिवर्सिटी के आस पास बने खोके वा रेस्टियोरेंट को चेक किया गया। इसके अलावा आमजन को बतलाया गया की हम नशे से दूर रहे व जीवन भर कभी किसी प्रकार का नशा ना करने बारे शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर हरियाणा एनसीबी स्पेशल स्टाफ गुरुग्राम के प्रभारी उप निरीक्षक किमती लाल, सिपाही विगेश, डाॅग हैरी व डाग हैंडलर सिपाही जयबीर मौजूद रहे। सभी को बतलाया गया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दें तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।
No comments :