HEADLINES


More

माता पिता व जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा - राधा किशोरी

Posted by : pramod goyal on : Monday, 11 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति के तत्वाधान में सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 9 में आयोजित श्री शिव पुराण कथा के सातवें दिन कथा व्यास  देवी राधा किशोरी ने शिव महिमा,शिव पंचायत व शिव पूजा के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि शिव भोले कल्याणकारी हैं,सुख-दुख में सबकी मनोकमना पूरी करते हैं। जो लोग अपने माता पिता व जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं उनका जीवन सफल होता है इस सेवा से शिव भोले बाबा भी खुश होते हैं अत: सभी लोगों को य़ह पुण्य कार्य करना चाहिए। सातवें दिन कथा सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


कथा के दौरान सुंदर झांकियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। कथा सुनने के लिए एक बार पुनः कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भाग लेकर कथा का अमृतपान किया और मानव सेवा समिति द्वारा बनाये जाने वाले नए मानव भवन निर्माण में अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग देने व दिलाने का आश्वासन दिया। समिति के पदाधिकारी सुरेंद्र जग्गा, रांतीदेव गुप्ता,राजेंद्र गोयनका, संजीव शर्मा,बाई के महेश्वरी, बनवारीलाल गुप्ता, बलराज भड़ाना,कैलाश चंद शर्मा प्रेम, पसरीजा, रमा सरना, प्रतिमा गर्ग,सरिता गुप्ता ने कथा व्यास देवी राधा किशोरी के कर कमलों से श्री विपुल गोयल को सम्मान पट्टिका व स्मृति चिन्ह दिलवाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। कथा का समापन मंगलवार को यज्ञ हवन व भंडारे के साथ किया जाएगा 

No comments :

Leave a Reply