//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के पटेल चौक पर सड़क किनारे लगे रेहड़ी पटरी और खोखे को आज नगर निगम ने बुलडोजर से ढहा दिया। जिसके चलते गुस्साए लोगों ने पटेल चौक को जाम कर दिया और नुकसान की भरपाई करने की मांग की। क्योंकि नगर निगम में उन्हें बिना नोटिस दिए बिना बताए ही तोड़फोड़ की कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पहले बता दिया जाता तो वह अपने सामान को निकाल लेते। जिससे उन्हें सम्मान के नुकसान को नहीं झेलना पड़ता। लेकिन उन्होंने आते ही जेसीबी की मदद से सभी पटरी, खोखे को तोड़ना शुरू कर दिया। इसके चलते लोगों का सामान उसी में फंस गया। जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
दुकानदार श्यामवीर ने बताया कि उन्हें बाकायदा नगर निगम के द्वारा प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत रोजगार के लिए नगर निगम से 10- से 20 हजार के लोन दिए गए। उन्होंने लोन पर लेकर यहां पर आईडी पर छोटी छोटी दुकानें लगाई हैं। ताकि वह अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके। जब उनकी दुकानें यहां नहीं लगने दी जाने थी, तो उन्हें लोन क्यों दिया गया?
No comments :