रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा जिला फरीदाबाद के त्रिवार्षिक चुनाव सैक्टर-11 सुकोमलसेन भवन में राज्य प्रधान श्री यू. म. खान की अध्यक्षता में संपन्न हुए। जो की सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान करतार सिंह जागलान एवं सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव युद्धवीर खत्री जी की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुभाष लांबा थे आज के चुनाव में नवल सिंह नरवत को जिला प्रधान, सचिव लज्जाराम, कैशियर खजान सिंह, प्रेस सचिव सत्यपाल नरवत, व उप प्रधान अमर सिंह बैसला, उप प्रधान जयपाल चौहान व आशा शर्मा, संयुक्त सचिव अशोक कुमार व ऑडिटर श्रीपाल भाटी को सर्वसम्मति से चुना गया । इस मौके पर मुख्य वक्ता श्री सुभाष लांबा ने कहा कि सरकार ने कोरोना काल के 18 महीने के महंगाई भत्ता का बकाया आज तक नहीं दिया। पेंशनर्स की पेंशन में बढ़ोतरी की मांग 65 वर्ष के बाद 5%, 70 वर्ष के बाद 10%, 75 वर्ष के बाद 15% और 80 वर्ष पर 20% की काॅम्यूटेशन पेंशन की रिकवरी 15 वर्ष की बजाय 10 साल 5 महीने में करनी, कैशलेस चिकित्सा, फैमिली पेंशनर्स को LTC की सुविधा आदि मांगों पर सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना की आड़ में पूंजी पतियों के लोन माफ करके व टैक्स में छूट देकर फायदा पहुंचाने का काम किया है वहीं सरकारी विभागों में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है और अपने चहते पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। महंगाई चरम सीमा पर है बेरोजगारी दर बढ़ रही है और हरियाणा तो बेरोजगारी में पहले नंबर पर है सरकार धर्म के नाम पर जाती-पाती के नाम पर जनता में जहर घोलकर आपसी भाईचारा खराब करके पुनः सत्ता पर स्थापित होकर कर्मचारियों पर तीखे हमले बोल रही है कर्मचारियों को सरकार की मंशा को समझना होगा और अपने भाई चारे को खराब न करके संगठित होकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष जारी करना होगा । चुनाव के सम्मेलन में बढखल ब्लॉक के प्रधान रतिराम, बल्लभगढ के ब्लॉक प्रधान रमेशचंद तेवतिया, एन.आई. टी. के ब्लॉक प्रधान शाहवीर खान तथा देवराज तंवर, सुंदर सिंह दहिया, राजकुमार शर्मा, रोहतास कंवर, अशोक शर्मा, अभयचंद गुलिया, चंद्रपाल सैनी, धर्मवीर वैष्णव,
सुनील कुमार आदि ने भाग लिया।
No comments :