HEADLINES


More

दुर्गा शक्ति सेंट्रल की टीम ने रात्रि गस्त के दौरान बच्चे के साथ पैदल चलती मिली महिला को सुरक्षित पहुंचाया घर

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 28 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद-28 नवम्बर - दुर्गा शक्ति टीम 2 रात्रि गस्त पर थी, टीम को समय करीब रात्रि 1:30 AM पर एक महिला अपने बच्चे के साथ सैक्टर 28 मैट्रो स्टेशन के पास पैदल चलती हुई मिली। जिसे इतनी रात मे अकेला देखकर टीम ने महिला से पूछताछ की। पूछताछ करने पर सामने आया जिसका नाम सुमन है। उसने बताया की उसका परिवार मेवलामहाराजपुर मे रहता है। जो मैनपू


री उत्तरप्रदेश से फरीदाबाद मे अपने घर मेवला महाराजपुर आ रही थी जिसे रात मे कोई वहान नही मिला। जिस पर दुर्गाशक्ति टीम ने सरकारी गाङी मे बच्चे सहित महिला को बैठाकर उसके घर पहुंचाकर उसे परिजनों के हवाले किया। परिजनो ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य का आभार प्रकट किया।

No comments :

Leave a Reply